नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस से अपने पुराने नारे ‘मैं नहीं हम’ को दोबारा छीनने जा रहे हैं. बुधवार को पीएम ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप लांच करेंगे. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘मैं नहीं हम’ का नारा दिया था. हालांकि कांग्रेस से पहले इसे नारे का इस्तेमाल नरेंद्र मोदी ने 2011 में इस्तेमाल किया था.
नरेंद्र मोदी ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप के जरिए आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे. ‘सेल्फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा.
पीएमओ के मुताबिक ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप के माध्यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्पर सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी. इसके अलावा समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्छुक लोगों की व्यापक सहभागिता को भी बढ़ावा देने के योजना है.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने ‘मैं नहीं, हम’ नारे का इस्तेमाल किया था. इस नारे के साथ राहुल गांधी नजर आ रहे थे. ‘मैं नहीं, हम’ संदेश के जरिए राहुल इशारों-इशारों में 2014 में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे.\
कांग्रेस से पहले इस नारे का इस्तेमाल बीजेपी ने 2011 में किया था. ‘मैं नहीं, हम’ का नारा मोदी ने फरवरी 2011 में ही दिया था. मोदी का यह कैंपेन गुजरात सरकार के कामों से जुड़ा हुआ था. फरवरी 2011 के पहले हफ्ते में मेहसाणा वाटर पार्क में एक चिंतन शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें मोदी ने ‘मैं नहीं, हम’ मुद्दे को चर्चा का अहम विषय बनाया था. इस दौरान स्टेज पर एक बड़ा पोस्टर भी लगा था जिसपर यह नारा लिखा था. इसके अलावा टीम वर्क को लेकर कई चार्ट और पोस्टर भी लगे थे.
यही वजह थी कांग्रेस ने जब 2014 में इस नारे का इस्तेमाल किया था. उस समय बीजेपी ने कांग्रेस पर विज्ञापन चोरी का आरोप लगाया था. हालांकि इस नारे के नरेंद्र मोदी दोबारा से अपनाने जा रहे हैं. उन्होंने इस बार ऐप का सहारा लिया है.