नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है. वे 59 साल के थे और काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें पिछले कई दिनों से बेंगलुरु के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था जहां उन्होंने सोमवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली. उनका लंदन और अमेरिका में भी इलाज चला था. केंद्र सरकार में रसायन और उर्वरक मंत्रालय और संसदीय मामलों के मंत्री रहे अनंत कुमार का कर्नाटक की राजनीति में अहम योगदान था. बेंगलुरु दक्षिण सीट से वे लगातार छह बार सांसद रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित तमाम नेताओं ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनका जाना देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए बड़ा झटका है. उनके परिवार, सहकर्मी और उनसे जुड़े लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘मेरे सहकर्मी और दोस्त अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. वे शानदार नेता थे, जिन्होंने छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा की. उन्हें हमेशा उनके अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा.’