भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी माहौल काफी गर्म हो गया है. कांग्रेस जहां अपने वचनपत्र में किए गए वादों को लेकर चर्चा में है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के ‘वचन पत्र’ पर टिप्पणी की है.
एक चुनावी रैली के दौरान शिवराज ने कहा है कि वचन पत्र लेकर आए हैं लेकिन आजतक कोई वचन पूरा किया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए शिवराज सिंह ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं कि गरीबी हटाओ, राजीव गांधी कहते थे कि गरीबी हटाओ. कांग्रेस कहती थी कि गरीबी हटाओ. गरीब ही हटा दिए इन्होंने, गरीबी कहां हटी इनसे.
Ye vachanpatra laaye.Kabhi vachan nibhaya hai Congress ne?1971 mein vachan diya tha Indira ji ne ki garibi hata doongi.Indira ji kehti thi garibi hatao,Rajiv ji kehte they garibi hatao,Congress kehti thi garibi hatao.Garib hi hata diya inhone,garibi kahan hati inse?: MP CM(14.11) pic.twitter.com/VKEnqyX4P0
— ANI (@ANI) November 14, 2018
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र को पेश किया. गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टों में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को पेंशन, टॉपर्स को लैपटॉप, गोशाला, कर्जमाफी और स्मार्ट्फोन वितरण जैसे तमाम वादे किए गए हैं.