राज्यसभा चुनावः जेएमएम ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, होमंत सोरेन ने JMM की महुआ माजी को बनाया उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की राहें जुदा जुदा हो गई हैं। राज्यसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की दावेदारी को खारिज करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पार्टी से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेता महुआ माजी की उम्मीदवारी का ऐलान किया।

इससे पहले रांची में जेएमएम विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाकर कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से मुलाकात की। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सोरेन ने बताया था कि सोनिया जी से लगभग 1 घंटे की बातचीत में तय हो गया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन से कोई  एक नेता साझा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन दिल्ली में उन्होंने नाम का ऐलान नहीं किया। तब कहा गया था कि झारखंड जाकर उम्मीदवार के नाम की जानकारी दी जाएगी।  और हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के तमाम दावे को दरकिनार करते हुए अपनी पार्टी की दावेदारी ठोक दिया है।