विराट कोहली ने आज ही के दिन किया था डेब्यू, बना इतिहास, क्या उमरान मलिक को मिलेगा मौका?

विराट कोहली (Virat Kohli) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) दूसरा टी20 मैच आज कटक में होना है. 5 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है. लेकिन कोहली के लिए आज का दिन खास है. उन्होंने आज ही 2010 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टी20 में आज तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 2010 में खेले गए उस मैच में मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी. हरारे में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 111 रन बनाए थे. चामू चिभाभा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए थे. इसके अलावा क्रेग इरविन ने भी 30 रन का योगदान दिया था. भारत की ओर से तेज गेंदबाज विनय कुमार ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अशोक डिंडा और प्रज्ञान ओझा ने भी 2-2 विकेट झटके थे. आर अश्विन और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला था.

48 रन पर गिर गए थे 4 विकेट

जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 48 पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे. ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय 5 और नमन ओझा सिर्फ 2 रन बना सके. नंबर-3 पर उतरे कप्तान सुरेश रैना ने 28 और रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए थे. इसके बाद विराट कोहली और यूसुफ पठान ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई. कोहली 21 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं पठान 24 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट नहीं हुए. उन्होंने 2 चौका और 3 छक्का जड़ा.

बना चुके हैं 10 हजार से अधिक रन

33 साल के विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बना चुके हैं. अब तक दुनिया के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज ऐसा कर सके हैं. उन्होंने 97 मैच की 89 पारियों में 52 की औसत से 3296 रन बनाए हैं. 30 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 94 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. उनके ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 342 मैच की 325 पारियों में 40 की औसत से 10614 रन बनाए हैं. 5 शतक और 78 अर्धशतक लगाया है. यानी 83 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. अब तक दुनिया के सिर्फ 7 ही बल्लेबाज टी20 में 10 हजार से अधिक रन बना सके हैं.