नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे युवा खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज क्रिकेट जगत में इस छोटी-सी उम्र में अबतक कई कारनामे कर चुकी हैं. सितंबर के महीने में जेमिमाह ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इन तीन छक्कों को जड़ने के साथ ही वह पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई थीं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में तीन छक्के लगाए हैं. जेमिमाह फिलहाल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप टी-20 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और शानदार परफॉर्म कर रही हैं.
जेमिमाह रोड्रिग्ज शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. कई मौकों पर जेमिमाह ने अपनी फील्डिंग से फैन्स को चौंका दिया है. उनकी फील्डिंग के फैन सचिन तेंदुलकर तो थे ही. अब पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी भी जेमिमाह की फैन हो गई हैं.
किरण बेदी ने फरवरी में महिला टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेमिमाह रोड्रिग्ज ने एक शानदार कैच लपका है. यह कैच बेहद शानदार है. इस कैच की तारीफ उस वक्त लगभग सभी क्रिकेट दिग्गजों ने की थी. सचिन तेंदुलकर ने भी इस मैच के बाद जेमिमाह की तारीफ की थी.
अब किरण बेदी ने उस कैच के वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- देखिए, कैसे हमारी भारतीय महिला क्रिकेटर ने जंप किया और उड़कर छक्के को रोक दिया.
See how our Indian woman cricketer jumped and caught the SIXER .. pic.twitter.com/Z3eR4q4LQU
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) November 20, 2018
बता दें कि जेमिमाह के इस कैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ऑफिशियल टि्वटर पेज से एक पोस्ट शेयर किया था. और साथ ही उनकी फील्डिंग और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी.
A fantastic knock of 44 in just 34 balls and a stunning catch at deep mid-wicket by the youngster, #JemimahRodrigues. Hope this girl has a very long career. My best wishes to you. pic.twitter.com/0Rw5pqE6wg
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2018
इस मैच में जेमिमाह रोड्रिग्स के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से सबको प्रभावित किया था. इस मैच में उन्होंने 44 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरे से पहले सचिन तेंदुलकर सभी महिला खिलाड़ियों से मिले थे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया था.