एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से कम रन बनाने के बावजूद भी उसे पहले टी20 मैच में 4 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पारी में 17 ओवर में 158 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया को 174 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन की 42 गेंदों में 76 रनों की पारी बेकार गई.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा. गाबा मैदान पर खेला जा रहा यह मैच बारिश के कारण 17 ओवरों का कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे. मैक्सवेल ने 24 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के जड़े. स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली. इन दोनों के अलावा क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाए. इन सभी के योगदान की मदद से ऑस्ट्रेलिया 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में सफल रही. इस मैच में टीम इंडिया की हार के पांच खास कारण रहे.
1. डकवर्थ लुईस नियम ने पैदा किया अंतर
ऑस्ट्रेलिया ने जब 16.1 ओवर में 153 रन बनाए थे, तब बारिश शुरू हो गई. इसके बाद मैच 17 ओवर कर कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया 17 ओवर में अपना स्कोर 158 रन कर सकी. बारिश की वजह से टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 174 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन टीम इंडिया 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी.
2. टीम इंडिया के कमजोर गेंदबाजी
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर छक्के लगाने के मौके दिए. क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने अपने एक-एक ओवर में तीन-तीन छक्के पिटवाए. क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल ने चार-चार छक्के लगाए और स्टोइनिस ने भी एक छक्का लगाया. इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने कुल 9 छक्के लगवा दिए. इसके अलावा 8 चौके भी लगे. यही वजह रही की 16 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया 150 रन पूरे करने में कामयाब हो पाई.
3 . टीम इंडिया की खराब फील्डिंग
टीम इंडिया इस मैच में फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही. वहीं विराट कोहली सहित टीम के कई खिलाड़ी फील्डिंग में कमजोर नजर आए. विराट ने जहां फिंच का कैच छो़ड़ा तो वहीं खलील ने स्टोइनिस का कैच छोड़ा. इसके अलावा विराट सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने खराब फिल्डिंग भी की. इससे ऑस्ट्रेलिया के रनों की रफ्तार नहीं रुक सकी.
4. नहीं चले टीम इंडिया के बल्लेबाज
इस मैच में शिखर धवन के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. हालाकि बीच में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई लेकिन वे भी ऐन मौकों पर आउट हो गए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए.
5. एक बार फिर मिडिल ऑर्डर हुआ फेल
टीम इंडिया को एक बार फिर फिनिशर की कमी महसूस हुई. मिडिल ऑर्डर में एक बार दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन वे मैच को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही आउट हो गए और जीत टीम इंडिया के हाथ आते-आते छिटक गई. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 13 रन की जरूरत थी लेकिन दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या अपने विकेट खो बैठे और मैच भारत की झोली से फिसलकर ऑस्ट्रेलिया के हाथ में चला गया.