क्रिकेट जगत में कई मौकों पर एक तरफ़ा मुकाबला देखने को मिल जाता है. किसी टीम के बड़े लक्ष्य के सामने दूसरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है. ऐसा ही एक नजारा चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में देखने को मिला था. इस मुकाबले (USAW vs SW) में स्कॉटलैंड की टीम ने एक औसत स्कोर बनाया लेकिन अमेरिका की टीम ने जैसा प्रदर्शन किया वो बेहद ही शर्मनाक रहा. पूरी टीम महज 9 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
10 बल्लेबाज़ नहीं छुआ दहाई का आंकड़ा
131 रन के लक्ष्य के बाद अमेरिका की टीम ने बल्लेबाज़ी शुरू की तो लगा की शायद टीम जीत के इरादे से उतरी है लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर किसी को विश्वास नहीं होगा. सलामी बल्लेबाज़ महिका कंदनाला ने 13 गेंदों में 10 रन बनाकर मैच की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा कोई और महिला बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और पूरी टीम सिर्फ 51 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये रही की इस पारी में सबसे बल्लेबाज़ से ज्यादा रन एक्स्ट्रा के रहे. स्कॉटलैंड (USAW vs SW) के गेंदबाजों ने 11 वाइड के साथ 11 एक्स्ट्रा रन दिए.