सिक्किम CM के राजनीतिक सचिव धर्मांतरण कराने में शामिल? VHP ने अमित शाह को लिखा पत्र

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के राजनीतिक सचिव पर धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि तमांग के राजनीतिक सचिव जैकब खलिंग राय अपने पद का इस्तेमाल सिक्किम में ईसाई धर्म फैलाने के लिए कर रहे हैं।

विहिप नेता आलोक कुमार एक सीनियर वकील भी हैं। उन्होंने कहा, ‘सिक्किम के विधायक नरेंद्र कुमार सुब्बा ने मुझसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुझे सिक्किम में ईसाई धर्म और संस्थानों के प्रचार के लिए जैकब खलिंग राय की भागीदारी की जानकारी दी। यह पता चला है कि राय राज्य में ईसाई धर्म के प्रचार और धर्मांतरण के लिए अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

‘राजनीतिक सचिव का काम पादरी से अलग’
आलोक कुमार ने कहा कि वह इस मामले पर गृह मंत्री शाह का ध्यान दिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का कार्यभार और ईसाई धर्म को बढ़ावा देने में लगे पादरी की जिम्मेदारी अलग-अलग होती है। इसे मिलाने से बचने की जरूरत है।’

आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने की घोषणा 

दूसरी तरफ, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस साल 1 अक्टूबर से आशा कर्मियों का मासिक वेतन 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 10 हजार रुपये महीना करने की घोषणा की है। फिलहाल आशा कर्मियों का मासिक वेतन 6 हजार रुपये है। हिमालयी राज्य में लगभग 700 आशा कर्मी हैं। तमांग ने बीते बुधवार को मनन केंद्र में एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की।