टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से झकझोर दिया. यही वजह है कि टूर्नामेंट के बाद से ही टी-20 फॉर्मेट में बदलाव की मांग की जा रही है. कप्तान से लेकर ओपनर तक और टी-20 फॉर्मेट को खेलने के तरीके को बदलने की भी मांग हो रही है, ऐसे में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंची तो इसे प्रयोग से जुड़ा एक मौका माना गया.
हार्दिक का यह प्रयोग टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा सकता है क्योंकि रेगुलर तौर पर विराट कोहली ही नंबर-3 पर खेलते हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली की वापसी होती है तब टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर कौन उतरेगा, सूर्यकुमार यादव या फिर विराट कोहली.
A Surya special ?, a Southee hat-trick, and so much more – here's a recap of key moments from the 2nd T20I for you!
Catch the 3rd #NZvIND T20I: Nov 22, 11 AM on @PrimeVideoIN.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/4LGrISv8Bq
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
सूर्यकुमार नंबर-3 पर बेहतर विकल्प क्यों?
• पिछले कुछ वक्त में यह देखने को मिला है कि विराट कोहली नंबर-3 पर आकर एक एंकर की भूमिका निभाते रहे हैं. यह टीम इंडिया के लिए दिक्कत पैदा करता रहा है क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी धीमी शुरुआत दिलवा रही है, उसके बाद विराट कोहली का एंकर रोल टीम इंडिया के लिए दिक्कत को बढ़ा रहा है. अगर यहां सूर्यकुमार यादव आते हैं तो वह पावरप्ले या उसके बाद रनों की रफ्तार को अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं.
• 2021 में टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव रनों की बरसात कर रहे हैं और 45 की औसत से रन बना रहे हैं. साथ ही साल 2022 में भी वह 1000 रन से अधिक बना चुके हैं, खास बात यह है कि सूर्या ने अधिकतर रन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. ऐसे में उनके पास कभी कम ओवर होते हैं तो कभी हालात बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं होते हैं.
• सूर्यकुमार यादव का करियर स्ट्राइक रेट ही 181.64 है, यानी वह टॉप-3 में आकर रनों की रफ्तार को बढ़ा सकते हैं. उनके मुकाबले विराट कोहली का करियर स्ट्राइक रेट देखें तो वह 137.96 का है. रोहित शर्मा (139.24) और केएल राहुल (139.12) भी सूर्या से काफी पीछे हैं.
विराट कोहली का क्या होगा रोल?
टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बदलने की मांग काफी दिनों से हो रही है. केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी पिछले कुछ वक्त से वह कमाल नहीं दिखा पाई है जिसकी उम्मीद है. ऐसे में अगर बदलाव होता है कि विराट कोहली भी ओपनिंग कर चुके हैं और वह यहां पर धमाल मचा सकते हैं.
इसके अलावा विराट कोहली के पास नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का मौका है. लेकिन, विराट कोहली के लिए टी-20 में सबसे बेहतर विकल्प ओपनिंग ही होगा ताकि वह बिना किसी दबाव के खेल सकें. विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर का इकलौता शतक ओपनिंग करते हुए ही जड़ा है.
• सूर्यकुमार यादव- 8 मैच, 8 पारी, 293 रन, 48.83 औसत
• विराट कोहली- 78 मैच, 78 पारी, 3047 रन, 55.40 औसत
विराट कोहली का नंबर-1 और नंबर-2 पर रिकॉर्ड
• नंबर-1: 5 मैच, 5 पारी, 119 रन, 23.80 औसत
• नंबर-2: 4 मैच, 4 पारी, 281 रन, 140.50 औसत
सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर
• 41 मैच, 1395 रन, 45.00 औसत
• 2 शतक, 12 अर्धशतक, 181.64 स्ट्राइक रेट
• 130 चौके, 79 छक्के
टी-20 करियर का रिकॉर्ड
• सूर्यकुमार यादव- 41 मैच, 1395 रन, 45 औसत, 181.64 स्ट्राइक रेट
• विराट कोहली- 115 मैच, 4008 रन, 52.73 औसत, 137.96 स्ट्राइक रेट