ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में मिली हार और मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के बाद भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में 1-0 से पीछे है. भारत के पास सीरीज जीतने का विकल्प बचा नहीं है, लेकिन वह सीरीज हारने से बच सकता है और इसका आखिरी मौका उसे रविवार (24 नवंबर) को होने वाले मैच में मिलेगा. दोनों टीमों सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और एक तरह से निर्णायक मैच में भिडेंगी. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के बारे में बात कर रहे हैं.
दरअसल, आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में एक रिपोर्टर रोहित शर्मा से मराठी में सवाल करते हैं और रोहित शर्मा बिना हिचके मराठी में ही सवालों का जवाब देते हैं. मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- आप एक मुंबईकर को मुंबई से बाहर ले जा सकते हो, लेकिन मुंबईकर के अंदर से मुंबई को नहीं निकाल सकते हो. हालांकि, यह वीडियो सीरीज शुरू होने से पहले का है.
वीडियो में रिपोर्टर रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों के बारे में मराठी में सवाल करते हैं. इसका जवाब रोहित शर्मा मराठी में जवाब देते हुए कहते हैं- ”मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है. जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया आया, मुझे यहां खेलना अच्छा लगा. उसी समय, मैं क्रिकेट का आनंद लेना और मैच जीतना चाहता हूं.”
रोहित शर्मा इस वीडियो में आगे कहते हैं- ”ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हरा करना मुश्किल है. लेकिन हमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करना है. हमारे पास सबसे अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को चुनौती मिलेगी. हम इस समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जीतना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में अच्छे नतीजे होने से आत्मविश्वास बढ़ता है. रोहित का मानना है कि इससे विश्व कप में मदद मिलेगी.
बता दें कि दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फायदा यह हुआ है कि वह अब सीरीज हारने की स्थिति में नहीं है. सीरीज इस मुकाम पर है कि या तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करेगी या सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. बीती दो टी-20 सीरीज में मात खाने वाली मेजबान टीम के पास अपनी स्थिति को सुधारने का यह अच्छा मौका है और वह इसे गंवाना नहीं चाहेगी. वहीं भारत भी पूरी कोशिश करेगा कि वह आखिरी मैच जीत सीरीज हार के धब्बे से बच जाए. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम उम्मीद करेगी की बारिश उसकी राह में रोड़ा न बने.
पहले दो मैचों में बारिश ने खेल को प्रभावित किया है. पहले मैच में बारिश के कारण ही भारत को विशाल लक्ष्य मिला था तो वहीं दूसरे मैच में सिर्फ पहली पारी ही मुमकिन हो पाई थी और लगातार बारिश होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया था. हालांकि रविवार को किसी तरह की बारिश की भविष्यवाणी नहीं है.