लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Lok Sabha) सीट पर हुए उप चुनाव में राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव )Dimple Yadav) ने भारी मतों से जीत हासिल की है। डिम्पल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 2 लाख 88 हजार 461 मतों से पराजित किया। इस तरह मैनपुरी लोकसभा सीट पर वर्ष 1996 से चला आ रहा सपा का कब्जा बरकरार रहा। यह सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी।
चाचा-भतीजे के मिलन को समाजवादी परिवार के लिए बेहतर माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे न सिर्फ मुलायम परिवार बल्कि समाजवादी परिवार मजबूत होगा लेकिन असली सवाल यह है कि क्या इस मिलन से अखिलेश के दूसरे चाचा यानी रामगोपाल यादव और शिवपाल के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं?
अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाने सपा परिवार और यादव परिवार के लोग सैफई में जमा हुए थे। लिहाजा, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव भी वहां जुटे लेकिन इस मौके पर जो तस्वीर और नजारे सामने आए, वह इस बात की तस्दीक कर पाने में अड़चन पैदा कर रहे हैं कि दोनों बड़े नेताओं और भाइयों के बीच दूरियां खत्म हो गई हैं।
इस कार्यक्रम के वायरल वीडियो में साफ दिखा कि शिवपाल यादव ने आगे बढ़कर बड़े भाई रामगोपाल यादव का पैर तो छुआ लेकिन उनसे एक शब्द भी बात नहीं की और वहीं दूसरी तरफ मुंह खड़ा कर खड़े हो गए। इसके चंद लम्हों बाद शिवपाल याद वहां से चलते बने।
मैनपुरी में डिम्पल यादव के चुनाव के वक्त भी दोनों नेता कभी सार्वजनिक तौर पर एकसाथ नजर नहीं आए। नेताजी के श्राद्ध कार्यक्रम में भी कई मौकों पर दोनों भाई आमने-सामने आए लेकिन बातचीत नहीं हुई। कुछ महीने पहले जब रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी तो उन पर सबसे तीखा हमला शिवपाल यादव ने ही किया था। रामगोपाल ने परिवार के ही एक सदस्य के खिलाफ हो रहे पुलिस एक्शन पर मुख्यमंत्री से मदद मांगने के लिए यह मुलाकात की थी।
दरअसल, जब से मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन किया था, तभी कुछ समय बाद से शिवपाल और रामगोपाल के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। हालांकि, मुलायम सिंह यादव ने दोनों के बीच शांति और संतुलन बनाए रखने के लिए कार्यों और अधिकार क्षेत्र के बंटवारा कर दिया था। शिवपाल उत्तर प्रदेश में मुलायम के भरोसेमंद आदमी थे, जो राज्य में पार्टी के संगठनात्मक मामले देखते थे, जबकि प्रोफेसर रामगोपाल, जो मुलायम सिंह के चचेरे भाई हैं, दिल्ली में और राष्ट्रीय मंचों पर सपा का चेहरा हुआ करते थे।
यह संतुलन तब बिगड़ गया, जब पार्टी पर कब्जे को लेकर मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच तनाव पैदा हुआ। साल 2016 के आसपास जब अखिलेश मुख्यमंत्री थे, तब रामगोपाल ने अखिलेश यादव का पक्ष लिया और उनके समर्थन में आने वाले पहले वरिष्ठ सपा नेता बन गए। इसके बाद सितंबर 2016 में मुलायम ने अखिलेश को यूपी पार्टी प्रमुख के पद से हटा दिया और उनकी जगह शिवपाल को नियुक्त कर दिया।