ज्योतिष के मुतबिक 2023 की शुरुआत ही शनि ग्रह के लिहाज से बेहद खास है, पहले शनि ने 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश किया, शनि का कुंभ में गोचर 30 साल बाद हुआ है, उसके कुछ दिन बाद अब 30 जनवरी 2023 को शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में अस्त होने जा रहे हैं, इस तरह 15 दिन के भीतर ही शनि की चाल में बदलाव सभी 12 राशियों के जातकों पर असर डालेगा, जिसमें तीन राशि वाले लोगों के लिये शनि का अस्त होना बेहद फलदायी साबित हो सकता है।
मेष- शनि का गोचर तथा शनि का अस्त होना मेष राशि के जातकों के लिये बेहद शुभ है, इन जातकों को शनि करियर में तगड़ा लाभ देंगे, प्रमोशन के योग बनेंगे, इनकम में बढोतरी होगी, व्यापार करने वालों को लाभ होगा, कारोबार बढेगा, छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी, जो लोग नया घर या गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी।
मकर- शनि ने मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश किया है, अब 30 जनवरी को कुंभ राशि में ही अस्त हो रहे हैं, ये दोनों बदलाव मकर राशि के जातकों के लिये शुभ है, इन लोगों की इनकम बढेगी, पदोन्नति मिल सकती है, व्यापार में भी लाभ होगा, काम तेजी से बनेंगे।
(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)