लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। लखनऊ पुलिस के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड से अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
सेक्टर-07 सी वृन्दावन योजना रेलवे अण्डर पास तिराहे (चिरैयाबाग ) शहीद पथ अण्डरपास से सेक्टर-9ए मामा तिराहा ज्ञान सरोवर नहर पुल ( ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात -07सी वृन्दावन योजना रेलवे अण्डर पास तिराहे से सेक्टर-8 वृन्दावन योजना तिराहा, अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के किनारे से उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा ।
सेक्टर- 08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चौराहे से सेक्टर- 10, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर- 08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चौराहा अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के सामने उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा |
सेक्टर- 09 वृन्दावन योजना ( मामा ) तिराहा नहर रोड से सेक्टर-10 वृन्दावन योजना चौराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर – 09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा |
वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से सेक्टर-11, सेक्टर-12, से 0-15 वृन्दावन योजना की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा ।
ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा यह यातायात ज्ञानसरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा ।
सेक्टर-16 ( बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर- 16 ( बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर-17 से नहर पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।
सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से सपना इनक्लेव सेक्टर-15, सेक्टर-18 चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से दाहिने सेक्टर-17 वृन्दावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।
सेक्टर-15 ( सपना इनक्लेव) तिराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-15 ( सपना इनक्लेव) तिराहे से सेक्टर – 18 चौराहे या ट्रामा सेंटर चौराहा, सेक्टर17 नहर पुल चौराहा, आवास विकास गेट ( प्रेट्रोल पम्प ) पीजीआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल एंव सेक्टर-14 नहर पुल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चैराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-19, सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना सेक्टर 07 सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा |
सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा से से0-14 नहर पुल चौराहा, से0-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-13 नहर पुल चौराहे से से0-19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से 0-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से से0-10 वृन्दावन योजना चौराहा, से0 – 15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से से0-13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से0 – 7 सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
सेक्टर-11 वृन्दावन योजना ( बड़ी पानी की टंकी) चौराहे से सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा, से0-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-11 वृन्दावन योजना ( बड़ी पानी की टंकी) चौराहे से से0-14 नहर पुल चौराहा या सेक्टर-9 वृन्दावन योजना (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजार्ट ) नहर तिराहा, नहर रोड ज्ञान सरोवर नहर पुल चौराहा, कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
🚦Traffic Diversion Alert🚦
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (दिनांक 10.02.2023 से 12.02.2023) के अवसर पर यातायात डायवर्जन। #UPGIS23 #InvestInUP pic.twitter.com/4XLuI4Cv11
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) February 8, 2023
कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से ट्रांजिट हास्टल चौराहा से से 0-18, से0-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पम्प के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से से0 – 16 नहर पुल वृन्दावन चौराहा से बांए पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा |
‘कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हास्टल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहे से बाबूखेड़ा गांव, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से से0-16 नहर पुल वृन्दावन चैराहा से बांए पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।