मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित हुए फैज फेस्टिवल का हिस्सा बने. सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्होंने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा. आतंकियों को अपने देश में पनाह देने की निंदा की. जावेद ने कहा- आतंकवादी अभी तक आपके देश में घूम रहे हैं.
फैज फेस्टिवल 2023 में जावेद अख्तर ने कहा- हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए. लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हकीकत ये है चलिए अब हम एक दूसरे पर इल्जाम ना दें, अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना ही इजिप्ट से आए थे. वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.
So….. #javedakhtar sahab went to #Lahore for #FaizFestival2023 and said this! 👏🏻 👏🏻 👏🏻 👏🏻 👏🏻@Javedakhtarjadu sahab 🙏🏼 pic.twitter.com/X6x2Pcp3ef
— Satya Nutella 🐀 (@satyanas) February 20, 2023
फैंस ने की गीतकार की तारीफ
पाकिस्तान में दिया जावेद अख्तर का ये बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोगों ने गीतकार के बयान की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- अगर पूरा इंटरव्यू मिल जाए देखने को तो क्या बात होगी. दूसरे ने लिखा- बहुत बढ़िया. शख्स ने लिखा- इसी को देशभक्ति कहते हैं. यूजर ने गीतकार के लिए भारत रत्न की मांग कर डाली है. शख्स का कहना है- जावेद साहब के लिए इसीलिए अभी भी मेरे दिल में प्यार है. कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने क्लैपिंग इमोजी बनाया है. तो किसी ने कहा कि उनके दिल में जावेद अख्तर के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है.
अली जफर संग जावेद का जैम सेशन
सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर की पाकिस्तानी सिंगर अली जफर संग जुगलबंदी पसंद की जा रही है. जैम सेशन के इस वीडियो में अली जफर किशोर कुमार के गाने जिंदगी आ रहा हूं मैं… को गा रहे हैं. वीडियो में जावेद अख्तर और अली जफर लोगों के बीच बैठे हैं. माहौल पूरा संगीतमय है. जावेद और अली के इस जैम सेशन ने लोगों का दिल खुश कर दिया है. लाहौर में तीन दिवसीय फैज फेस्टिवल का आयोजन 17-19 फरवरी के बीच हुआ था. गीतकार जावेद अख्तर ने फेस्टिवल में मुशायरे में हिस्सा लिया. साथ ही अपनी नई बुक भी लॉन्च की.