नई दिल्ली। अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) और सिग्नेचर बैंक क्राइसिस का झटका पूरी दुनिया को महसूस हुआ है। अमेरिका में उठे इस बवंडर से दुनिया भर के शेयर मार्केट्स में हलचल रही। भारतीय बाजार में भी तेज गिरावट आई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स पर मार कुछ ज्यादा पड़ी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में धड़ाम हो गया है और इसको 1.33 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक 9 मार्च को भारतीय मार्केट बंद होने के बाद धराशायी हुआ। 9 मार्च को बैंक निफ्टी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 29.9 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, 14 मार्च 2023 को क्लोजिंग बेसिस पर बैंक निफ्टी का मार्केट कैप 28.6 लाख करोड़ रुपये रहा। यानी, 3 ट्रेडिंग सेशंस में बैंक निफ्टी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये घट गया। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बाद सिग्नेचर बैंक धराशायी हुआ। 50 शेयरों वाले निफ्टी 50 का मार्केट कैप भी 13.87 लाख करोड़ रुपये से घटकर 14 मार्च 2023 को 13.45 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
अलग-अलग बैंकों के मार्केट कैप में इतनी गिरावट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 9 मार्च 2023 को 498796.55 करोड़ रुपये रहा, जो कि 14 मार्च 2023 को घटकर 468899.10 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैप 9 मार्च 2023 को 56046.07 करोड़ रुपये था। 14 मार्च 2023 को यह घटकर 53018.04 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तरह, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 9 मार्च 2023 को 341023.29 करोड़ रुपये था, जो कि घटकर 14 मार्च 2023 को 327425.66 करोड़ रुपये पहुंच गया। HDFC Bank का मार्केट कैप भी 909759.69 करोड़ रुपये से घटकर 872743.34 करोड़ रुपये पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।