भारतीय हॉकी टीम ने 14वें हॉकी विश्व कप का शानदार आगाज करते हुए बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में ग्रुप-सी के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत पर भारतीय टीम को हर तरफ से बधाइयों के संदेश मिल रहे हैं. इनमें वीरेंद्र सहवाग सहित कई दिग्गज शामिल हैं. वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै मैदान पर ही हॉकी टीम इंडिया को चियर करते नजर आए. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम को ट्विटर पर बधाई दी.
भारत के लिए इस मुकाबले में मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए. आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल दागा. मैच का पहला हाफ पूरी तरह से भारत के नाम रहा. भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और रिबाउंड पर मंदीप ने गोल करके मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इसके दो मिनट बाद, फारवर्ड खिलाड़ी आकाशदीप ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. उन्होंने गोलपोस्ट के दाईं आरे से गेंद को गोल में डाला. तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर दो गोल दागे. 43वें मिनट में मंदीप ने डी में मौजूद सिमरनजीत को पास दिया, जिन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.
इस मैच में एक आकर्षण भारतीय टीम को चियनर करने पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै भी रहे. धनराज पूरे जोश में भारतीय टीम को चियर करते नजर आए.
When the architect of modern hockey Dhanraj Pillay comes out himself to cheer the men in blue in their opening campaign of the Odisha Hockey Men’s World Cup Bhubaneswar 2018 against South Africa on 28th November#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey #INDvRSApic.twitter.com/bYLs3SKEWk
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 28, 2018
इस जीत पर क्रिकेट टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दी.
भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने शानदार पासिंग गेम खेलने का सिलसिला जारी रखा. तीसरा गोल होने के दो मिनट बाद, फारवर्ड खिलाड़ी ललित ने अकाशदीप के पास पर गोल किया और मेजबान टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे और अंतिम क्वार्टर की भी शुरुआत खराब रही. 46वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इस बार भी मेहमान टीम के गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया लेकिन रिबाउंड पर सिमरनजीत मैच का अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल करने में कामयाब रहे.
भारत का अगला ग्रुप मैच बेल्जियम से दो दिसम्बर को होगा.