लखनऊ। यूपी के नए डीजीपी की रेस में आगे चल रहे IPS विजय कुमार के नाम पर मुहर लग गई। सीएम योगी ने 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है। विजय यूपी के पुलिस महकमे की कमान संभालेंगे। इससे पहले जब देवेंद्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक पद से सेविनवृत्त हुए थे, तब भी विजय कुमार का नाम रेस में था। आइए जानते है विजय कुमार के बारे में-.
विजय कुमार 1988 बैच के यूपी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी(आईपीएस) हैं। उनकी गिनती पुलिस महकमे में एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है। विजय को भी कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर ही तैनाती मिली है। विजय कुमार पहले डीजी CBCID की पोस्ट पर तैनात रहे हैं। विजय अगले साल यानी जनवरी 2024 में सेवा से रिटायर हो रहे हैं। उनका अभी सात माह का कार्यकाल शेष है। यही नहीं विजय कुमार दलित हैं और माना जा रहा था कि उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। इसे सियासी तौर पर भी ज्यादा मुफीद माना जा रहा है।