एक खूंखार आरोपी ने एक महिला का पाकिस्तान से लेकर ब्रिटेन तक पीछा किया. उसने बाद में उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में डाल दिया. आरोपी की पहचान 27 साल के मुहम्मद अर्सलान के तौर पर हुई है. उसने 21 साल की हिना बशीर का शव सूटकेस में पैक कर दिया और उसे उसी इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया, जहां वो वेयरहाउस वर्कर का काम करता है.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, हिना बिजनेस मैनेजमेंट की स्टूडेंट थीं और पाकिस्तान के एक गांव से ताल्लुक रखती थीं. आरोपी अर्सलान काफी समय से उनके पीछे पड़ा था. वो अपने दोस्तों से बोलता कि हिना उसकी मंगेतर है. अर्सलान ने हिना को कोविड मास्क से मारा है. उसने मास्क को उनके मुंह में डाल दिया था, जिससे वो सांस नहीं ले पा रही थीं. घटना एक घर पर हुई है. अर्सलान ने अपने ड्राइवर दोस्त से कहा कि उसे अपने किसी दोस्त को कुछ देना है, तो इंडस्ट्रियल एरिया में ले जाए. जिसके बाद उसने वहां लाश को फेंक दिया.
बोला- गलती से हुई हत्या
अर्सलान ने अदालत के सामने कहा कि उसका इरादा हिना को मारने का नहीं था, ये गलती से हुआ है. उसने हत्या की बात से इनकार किया है. हिना बीते साल जुलाई महीने में अर्सलान के घर गई थीं लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटीं. इस घर में अर्सलान शिफ्ट हुआ था और हिना का कुछ सामान रह गया था, जो वो वापस लेने आई थीं. कुछ दिनों बाद उनका शव सूटकेस में मिला. सबूतों से पुलिस को पता चला कि अर्सलान हिना के पीछे पड़ा था. हिना नवंबर 2021 में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन आई थीं. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.
सीसीटीवी और टेक्सी ड्राइवर से पता चला कि अर्सलान एक भारी सूटकेस लेकर घर से निकला था. जिसे उसने एक जगह पर फेंक दिया. वहीं हिना के फोन की जांच से पता चला कि वो अर्सलान के संपर्क में थीं. वो उसे मैसेज करके बोलता था कि उसी से शादी करेगा. ये भी पता चला कि हिना किसी अन्य पुरुष के संपर्क में भी थीं. अब मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी.