‘कमजोर’ वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया करेगी तगड़ा प्रहार, कोहली-रोहित बनाएंगे बड़े रिकॉर्ड्स

Virat kohli and Rohit Sharma (@Getty Images)भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है. भारतीय टीम को पिछले महीन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम उन कड़वी यादों को भुलाकर WTC के नए चक्र का दमदार आगाज करना चाहेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

टेस्ट मैचों के बाद होने वाली वनडे सीरीज भी भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित रहेगी. इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, ऐसे में ओडीआई सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी. वैसे भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

वेस्टइंडीज का हालिया प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है. वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, जिसके चलते उसका मनोबल काफी गिर चुका है. उसे नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करेगी. टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में…

विराट कोहली के पास वनडे सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. यदि कोहली 102 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल में अपने 13 हजार रन पूरे कर लेंगे. अबतक केवल चार बल्लेबाज ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. कोहली ने 274 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, इसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल रहें.

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन, 49 शतक और 96 फिफ्टी
2. कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन, 25 शतक और 93 फिफ्टी
3. रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन, 30 शतक और 82 फिफ्टी
4. सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन, 28 शतक और 68 फिफ्टी
5. विराट कोहली- 274 मैच, 12898 रन, 46 शतक और 65 फिफ्टी

रोहित बना सकते हैं दो खास रिकॉर्ड्स

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे इंटरनेशनल में 10 हजार रन पूरे करने के करीब हैं. रोहित यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 175 रन बना लेते हैं तो वह 10 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे. रोहित ने अबतक 243 मैचों में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए.

ODI में 10 हजार रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स
1. सचिन तेंदुलकर- 18426 रन, 49 शतक और 96 फिफ्टी
2. विराट कोहली- 274 मैच, 12898 रन, 46 शतक और 65 फिफ्टी
3. सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन, 22 शतक और 72 फिफ्टी
4. राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन, 12 शतक और 83 फिफ्टी
5. महेंद्र सिंह धोनी- 350 मैच, 10773 रन, 10 शतक और 73 फिफ्टी

रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर एक और बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. रोहित इस दौरे पर 27 छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित इस मामले में कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के लगाए थे और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

अश्विन के पास भी ये रिकॉर्ड बनाने का मौका

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा