कनाडा में खालिस्तानियों ने ग्रेटर टोरंटो में स्थित भारत माता के मंदिर को शनिवार (8 जुलाई 2023) को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के चारों ओर भारतीय राजनयिकों को टारगेट करने वाले पोस्टर्स लगाकर मंदिर को ढक दिया गया और फिर एक खालिस्तान समर्थन में रैली निकाली गई।
ये पोस्टर कथिततौर पर शनिवार को टोरंटों और ग्रेटर टोरंटो में हर जगह लगाए गए जिसके बाद वहाँ रह रहे भारतीय कनाडाई लोगों ने भी टोरंटो में भारतीय दूतावास तक एक रैली निकालने का फैसला किया। ये रैली खालिस्तान के विरोध में वाणिज्य दूतावास तक निकाली गई।
Bharat Mata Mandir in Toronto Defaced with Posters Targeting Indian Diplomats Ahead of Khalistan Rallyhttps://t.co/hDt5T66diA
— TIMES NOW (@TimesNow) July 8, 2023
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत माता के मंदिर पर ऐसे पोस्टर शुक्रवार को ही लगाए जा चुके थे। इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने भी पुष्टि की। इसमें भारतीय हाई कमीशनर संजय कुमार वर्मा, टोरंटो में काउंसल जनरल अपूर्व श्रीवास्तल और काउंसल जनरल मनीष को निशाना बनाया गया था।
Meanwhile in Toronto
Khalistan Freedom Rally Preparations #Ashes2023 #ElonMusk #Ashes #DoItLikeThat #kwadaso #σεισμος pic.twitter.com/ibT4OZ9mSu— Jagdeep Singh (Journalist) (@NyJagdeepsingh) July 8, 2023
गौरतलब है कि कनाडा के अलावा खालिस्तानी ये रैली ब्रिटेन और अमेरिका में भी आयोजित हो रही हैं। ‘किल इंडिया’ के बैनर तले हो रही इन रैलियों को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की आड़ में किया जा रहा है। इसमें भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
मालूम हो कि खालिस्तानियों द्वारा इन देशों में कई बार भारत के खिलाफ रैलियाँ की जा चुकी हैं, लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले दिनों भारत के विदेश मंत्री ने इस पर कड़ा विरोध जताया था।