‘इंडिया’ सांसदों का मणिपुर जाना सिर्फ दिखावा, क्या राजस्थान का भी करेंगे दौरा? बीजेपी ने उठाए सवाल

'इंडिया' सांसदों का मणिपुर जाना सिर्फ दिखावा, क्या राजस्थान का भी करेंगे दौरा? बीजेपी ने उठाए सवालनई दिल्ली। मणिपुर दौरे पर गए विपक्षी गठबंधन के सांसदों पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सदस्यों का दौरा मात्र दिखावा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि जब पूर्ववर्ती सरकारों के शासन में मणिपुर जलता था, तब उन लोगों ने संसद में एक भी शब्द नहीं कहा, जो अब पूर्वोत्तर राज्य का दौरा कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा, ”जब मणिपुर महीनों बंद रहा करता था, तब उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा।”

‘शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी होगी’
वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर में जातीय संघर्ष भारत की छवि को खराब कर रहा है और इसे समाप्त करने के लिए सभी दलों को एक शांतिपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश करनी होगी। चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हम यहां जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने और समस्या को समझने के लिए आए हैं। हम चाहते हैं कि यह हिंसा जल्द से जल्द समाप्त हो और शांति बहाल हो। मणिपुर में जो हो रहा है, उसे पूरी दुनिया देख रही है।” उन्होंने कहा, ”जातीय हिंसा ने मणिपुर, पूर्वोत्तर क्षेत्र और पूरे भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है। हमें शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए। हम यहां कोई राजनीति करने नहीं आए।” सांसद दिल्ली से विमान के जरिये मणिपुर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचने के बाद चुराचांदपुर में राहत शिविरों में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिलने गया, जहां हाल में हिंसा की घटनाएं हुई हैं।