टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उन्हें गेंदबाज शायद ही कोई मानने को तैयार होगा. हालांकि, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ विराट ने अपने बाजू खोले और खुद गेंदबाजी के लिए बढ़े तो सबका चौंकना लाजिमी था. विराट कोहली अक्सर गेंदबाजी से दूर ही रहते हैं. कोहली खुद भी अपने गेंदबाजी एक्शन का मजाक बना चुके हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के प्रैक्टिस मैच में नई गेंद लेने से पहले विराट कोहली ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. रविचंद्रन अश्विन ने उनकी गेंदबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शायद विराट कोहली नियमित गेंदबाजों को यह बताना चाहते थे कि उन्हें कहां गेंद फेंकनी चाहिए. दरअसल, विराट कोहली नियमित गेंदबाजों को ब्रेक देने के लिए गेंदबाजी करने आए थे.
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अश्विन ने कहा, वह नियमित गेंदबाजों को यह सबक सिखाना चाहते थे कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है. यह तो मजाक की बात है. असली बात यह है कि सभी गेंदबाज थके हुए थे, इसलिए विराट उन्हें आराम देना चाहते थे. मैच में नई गेंद लेने का समय हो गया था. कोहली को लगा कि तेज गेंदबाज नई गेंद से पूरी ऊर्जा से गेंद फेंकें.
अश्विन ने कहा कि यह भारतीय गेंदबाजों के लिए एक कठिन दिन था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे. दिन का खेल समाप्त होने के बाद अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों को पार्टनरशिप में गेंदबाजी करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए यह जरूरी होगा. हर घंटे में गेम बदल जाता है. हमारे पास कुछ क्वॉलिटी बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया से मैच छीनने की क्षमता रखते हैं. अश्विन ने कहा, यह बहुत जरुरी है कि हम भागीदारी में अच्छी गेंदबाजी करें, तभी हम ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल सकते हैं.
Just for laughs @ashwinravi99 talks about @imVkohli who had a bowl at the SCG today. pic.twitter.com/FcTZAyGqgr
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में दो ओवर फेंके. इस दौरान उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ और उन्होंने सिर्फ 6 रन खर्च किए.
Virat kohli bowling the ball is swinging .#ViratKohli#INDvAUS #CAXIvIND pic.twitter.com/o18TAIuaHt
— CR7 ballond’or (@See_are_7) November 30, 2018
बता दें कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 163 गेंदें फेंकी हैं और इस दौरान उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है. कोहली वनडे क्रिकेट में 641 गेंदें फेंक चुके हैं. वनडे में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी-20 में भी उन्होंने 146 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए हैं.