भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित एशिया कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए। भारत की पारी के खत्म होने के तुरंत बारिश ने दस्तक दी थी, जिसके कारण मैच शुरू नहीं हो सका है। अंपायर के 9 बजे ग्राउंड का निरीक्षण करने के बाद पाकिस्तान को संशोधित टारगेट मिला था। लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया, जिसके बाद अंपायर ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए एशिया कप वनडे मुकाबले में बारिश के कारण दो बार रुकावट आई, जिसके कारण भारत को नुकसान हुआ और पाकिस्तान विकेट लेने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा था। शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रोहित 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सात गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। करीब 5 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर अच्छी लय में नजर आए लेकिन 9 गेंद में 14 रन ही बना सके। शुभमन गिल ने 10 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए। हार्दिक ने 90 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिए।