ये मेरी जिम्मेदारी है, बर्दाश्त नहीं करूंगा; भारत आने से पहले ऋषि सुनक की खालिस्तानियों को नसीहत

ये मेरी जिम्मेदारी है, बर्दाश्त नहीं करूंगा; भारत आने से पहले ऋषि सुनक की खालिस्तानियों को नसीहतब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर वहां के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक बार फिर सख्त चेतावनी जारी की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि उग्रवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर विरोध करने का अधिकार हिंसक या धमकी भरे व्यवहार में नहीं बदल सकता। सुनक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि वह हिंसक, विभाजनकारी विचारधाराओं, वे चाहे जिस तरह की हों, उन पर काबू पाने और उनका मुकाबला करने के सरकार के कर्तव्य को काफी गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन खालिस्तान समर्थक उग्रवाद के खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार में अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

सुनक ने कहा, ‘‘हम खालिस्तान समर्थक उग्रवाद के खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार में हमारे साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ब्रिटेन की पुलिस हिंसक गतिविधियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। दिल्ली में इस तरह की राय है कि खालिस्तान का मुद्दा भारत और ब्रिटेन के गहन संबंधों में अवरोध पैदा कर रहा है। सुनक ने पिछले महीने हुई ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंडहाट और विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक का भी उल्लेख किया जिसमें उग्रवाद और भ्रष्टाचार के खतरे से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया गया।