कॉन्ग्रेस पार्टी ने समर्थकों से चंदा इकट्ठा करने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ नाम का अभियान शुरू किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद 1.38 लाख रुपए देकर इस अभियान की शुरुआत की। लेकिन, पार्टी के साथ ‘खेला’ हो गया। खेला इसीलिए, क्योंकि कॉन्ग्रेस ने जिस नाम का अभियान शुरू किया उस नाम का डोमेन नेम किसी और ने रजिस्टर कर लिया। न सिर्फ रजिस्टर कर लिया, बल्कि वहाँ भाजपा को डोनेट करने का लिंक भी डाल दिया।
इसके बाद कॉन्ग्रेस जिन समर्थकों से डोनेशन की अपेक्षा कर रही थी, वही अब उसे गाली दे रहे हैं। उदाहरण के लिए खुद को ‘सेक्युलर-लिबरल’ बताने वाले संदीप मनुधाने का ट्वीट ही देख लीजिए। उन्होंने कॉन्ग्रेस के इस अभियान के शुरू होते ही इसकी 3 खामियाँ गिना दीं – पार्टी की खोखली प्लानिंग, आलाकमान द्वारा कोई निगरानी नहीं और व्यावहारिक ज्ञान की कमी। उन्होंने इसे अशुभ संकेत बताते हुए कहा कि अगर ‘धूर्त विरोधियों’ द्वारा आपका सबसे बड़ा क्राउडफंडिंग प्रोग्राम हाईजैक कर लिया जाता है, ये आपकी नाकामी को दिखाता है, विरोधियों की नहीं।
The INC's "Donate for Desh" disaster* clearly illustrates 3 things
1. Extremely shallow planning by INC team
2. Zero supervision by Top leadership
3. Lack of practical knowledgeAll are ominous signs. If your biggest crowdfunding programme can be hijacked in a day by cunning…
— Sandeep Manudhane (@sandeep_PT) December 18, 2023
उन्होंने आगे लिखा कि आज की Realpolitik (नैतिकता की जगह परिस्थिति और व्यवहार के हिसाब से चलने वाली राजनीति) में स्वागत है। सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के डरे होने का दावा करते हुए फर्जी डोनेशन लिंक बना कर कॉन्ग्रेस समर्थकों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। इस पर भी संदीप ने रिप्लाई दी कि उन्होंने वही किया जो कॉन्ग्रेस में नीतियाँ बनाने वालों ने नज़रअंदाज़ किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए ज़रूरी डोमेन्स को सुरक्षित रखा जाना चाहिए।
निरंकुश सत्ता, सारी संस्थाएँ, सारे संसाधन, सबसे ज़्यादा पैसा पास में होने के बावजूद BJP इतना डरती क्यों है?
कांग्रेस ने डोनेशन कैंपेन शुरू किया तो ना सिर्फ़ घबरा गये बल्कि इनके तंत्र ने फ़र्ज़ी डोमेन बना कर भ्रमित करना भी शुरू कर दिया
कांग्रेस के 🇮🇳𝐃𝐨𝐧𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 18, 2023
वहीं एक अन्य यूजर ने तो ये तक सलाह दे डाली कि चूँकि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान को हाईजैक कर लिया गया है, इसीलिए कॉन्ग्रेस पार्टी अपने डोनेशन कैम्पेन का नाम बदल कर कुछ और रख दे। साथ ही अख़बारों से लेकर मीडिया तक में इसका प्रचार करने की सलाह दे डाली।
Dear Congress supporters,
‘Donate for Desh’ is the campaign name of the Congress Party crowdfunding drive but the website is donateinc[dot]net or donateinc[dot]in ..
Don’t visit donatefordesh[dot]com, beggars of Opindia have created this link and directed it towards their… pic.twitter.com/e8Htqpfp8U
— Shantanu (@shaandelhite) December 18, 2023
बता दें कि यदि कोई भी व्यक्ति Donatefordesh.Org वेबसाइट को खोलता है तो इस पर भाजपा को चंदा देने का पेज खुलता है। यहाँ नाम, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी देकर भाजपा को चंदा देने का फॉर्म खुलता है। वहीं Donatefordesh.Com और Donatefordesh.in भी कॉन्ग्रेस नहीं ले पाई