कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को खत्म करने की खबरों के बीच सीएम सिद्धारमैया का नया बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक ऐसा (हिजाब पर प्रतिबंध हटाने का फैसला) नहीं किया है. किसी ने मुझसे हिजाब पर प्रतिबंध हटाने पर सवाल पूछा था. इस पर मैंने जवाब दिया कि सरकार इसे रद्द करने पर विचार कर रही है. इसे लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा कि आपको सत्ता में आए 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन आप अभी तक यही सोच रहे हैं कि मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा का अधिकार होना चाहिए या नहीं. इसमें विचार करने की क्या बात है?
ओवैसी ने सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह स्पष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद कि ‘धर्मनिरपेक्ष’ कांग्रेस सरकार द्वारा हिजाब पर प्रतिबंध अभी भी लागू किया जा रहा है. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि जिन मुसलमानों ने आपको वोट दिया. वे बहुत खुश होंगे.
It has been over 6 months since you came to power. What is there to “contemplate” in whether Muslim girls should have a right to education or not? Thanks to @siddaramaiah for clarifying that the hijab ban still continues to be enforced by “secular” Congress govt. The Muslims who… https://t.co/RdtXk9SR4v
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 23, 2023
बता दें कि कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन हटाने की शुरआती खबरों के बीच बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी. बीजेपी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सीएम सिद्धारमैया का निर्णय वोटों की खातिर लिया गया निर्णय है और हमारे शैक्षणिक स्थानों की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति के बारे में चिंता पैदा करता है.
कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि बीजेपी संविधान के बारे में जानती है. हम सब कुछ कानून के दायरे में ही कर रहे हैं.. बीजेपी को संविधान पढ़ना चाहिए.. कोई भी कानून/नीति/योजना जो भी हो कर्नाटक के लिए अच्छा नहीं है और प्रगति को नजरअंदाज कर रहा है तो यदि आवश्यकता हुई तो उस कानून या नीति को हटा दिया जाएगा.
"We haven't done it (revoking the hijab ban) yet. Someone asked me a question (on revoking hijab ban), I replied that the government is contemplating to revoke it," says Karnataka CM Siddaramaiah on his 'no more hijab ban' remarks in a reply to media queries yesterday. pic.twitter.com/lrBf7vBCnU
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2023
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा किशैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक पोशाक की अनुमति देकर सिद्धारमैया सरकार युवा दिमागों को धार्मिक आधार पर विभाजित करने को बढ़ावा दे रही है. विभाजनकारी प्रथाओं पर शिक्षा को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है जहां छात्र धार्मिक प्रथाओं के प्रभाव के बिना शिक्षाविदों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.