BIG NEWS: लखनऊ जिला जेल में 36 बंदी एचआईवी पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

लखनऊ जिला जेल में 36 बंदी एचआईवी पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबलीलखनऊ। लखनऊ जिला जेल के 36 नए बंदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई गई। संक्रमितों को दवाएं दी जा रही हैं। डॉक्टरों की टीम संक्रमितों की सेहत की निगरानी कर रही है। संक्रमण फैलने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उप्र. एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर 2023 में जिला जेल में एचआईवी स्क्रीनिंग कराई थी। इनमें 3000 से अधिक बंदियों की जांच हुई थी।

यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. रमेश ने कहा, जेल में जांच का विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें 36 नए बं​दियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। जेल में बंद 11 पहले से संक्रमित थे। सभी संक्रमितों को दवाएं मुहैया कराई जा रही है। डॉक्टरों की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है।