लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा सीटों के लिए ही जारी रण में सियासी पारा हाई नजर आ रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 सीटों पर वोटिंग होनी है। यह प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हो चुकी है, जो शाम चार बजे तक जारी रहेगी। दरअसल, तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसके अलावा संभावित रूप से अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले इसे भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच पहले मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।
इस दौरान UP की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट पर मतदान होगा। मंगलवार शाम को ही नतीजों का ऐलान हो जाएगा। राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 सालों का होता है और हर दो सालों में 33 फीसदी सीटों के लिए वोटिंग की जाती है। फिलहाल, राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 245 है।