टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज करसन घावरी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में बाकी बचे मैचों के बारे में रुख बताया है. घावरी को चार टेस्ट की सीरीजके बाकी मैचों में ऑस्ट्रेलिया के वापसी करने की उम्मीद है जिसे एडीलेड में पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. हालाकि घावरी ने यह भरोसा भी जताया कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम डटी रहेगी.
एडिलेड मैदान जिसे ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम तेज पिच माना जाता है, में मेजबान टीम के हार के बाद अब टीम इंडिया को पर्थ में खेलना है जहां की पिच काफी तेज होने की उम्मीद है. इस बार पर्थ में मैच वाका मैदान पर नहीं बल्कि ऑप्टस स्टेडियम पर होगा जहां अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला गया है. घावरी ने चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की जिन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और फिर दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़कर मेहमान टीम की स्थिति मजबूत की.
ऑस्ट्रेलिया की वापसी पर नहीं होगी हैरानी
बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया में 1-0 से आगे हैं और तीन और टेस्ट बाकी हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर बड़ी वापसी करती है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. वे (ऑस्ट्रेलिया) वापसी करेंगे. लेकिन आपको बता दूं कि हमारा (भारत का) पलड़ा भारी रहेगा. हमारे पास बेहतरीन टीम होने का फायदा है.’’
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीदों के साथ गई भारतीय टीम ने एडीलेड में पहले टेस्ट में 31 रन की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. यह 2008 से ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट जीत है.
पुजारा की अहमियत पर
एडीलेड में मैन आफ द मैच बने पुजारा के योगदान पर घावरी ने कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा (भारतीय क्रिकेट की) दीवार है. वह चीन की दीवार की तरह भारत की दीवार है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा भारत की दीवार है.’’ पुजारा की तरह ही सौराष्ट्र के रहने वाले घावरी ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में उनके (पुजारा के) विकेट की काफी अहमियत है. जैसे कि जब राहुल द्रविड़ खेला करते थे तो उनके विकेट की काफी अहमियत होती थी (विरोधी टीम के लिए). आज भारतीय क्रिकेट उन पर निर्भर हो सकता है और जब तब वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है.’’ अपने करियर के शुरुआत सौराष्ट्र का साथ छोड़कर मुंबई से जुड़ने वाले घावरी ने कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे लगता है कि हमने ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में यह टेस्ट पुजारा, उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से जीता. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को बचाव करने के लिए रन दिए. उनका योगदान बड़ा है.’’
खल रही है स्मिथ वार्नर की कमी
भारत की ओर से 39 टेस्ट खेलने वाले घावरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की कमी खल रही है जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए प्रतिबंधित किया गया है.इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि उन्हें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की कमी खल रही है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में वे ऑस्ट्रेलिया के रन बनाने वाले मुख्य बल्लेबाज रहे हैं.’’