ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे दो मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 163 रन बना चुके हैं. ट्रेविस हेड चाहते हैं कि मेजबान टीम बॉक्सिंग डे से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी लय बरकरार रखने उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट (Boxing Day Test) मैच खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें दो मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के अखबार ‘द एज’ ने ट्रेविस हेड के हवाले से लिखा है, ‘हमने दूसरे टेस्ट में अहम पलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमने जिस तरह से बल्लेबाजी कर दबाव बनाया, जिस तरह से मैदान पर दबाव बनाया, उस लिहाज से वह हमारे लिए शानदार सप्ताह रहा. हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी लय को कायम रख सकें. यह तय मानिए कि इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रहा है.’
ट्रेविस हेड ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया यह मैच हार गया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में हेड ने 58 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 146 रन से जीता था. हालांकि, हेड अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. वे तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपने नजरिए में बदलाव लाना चाहते हैं.
ट्रेविस हेड ने कहा, ‘सकारात्मक होना अच्छा है. हमें ड्रेसिंग रूम से भी यह कहा गया है कि हम सकारात्मक रहें और अच्छा खेल जारी रखें. यह एडिलेड से काफी अलग होगा.’ हेड ने कहा, ‘पर्थ में विकेट काफी अलग थी. जाहिर सी बात है कि विकेट का पेस अच्छा था. मुझे लगता है कि मैं मैच को और आगे ले जा सकता था. मैं इससे सबक लूंगा. हम मेलबर्न जा रहे हैं, जाहिर सी बात है, यह एक अच्छी बल्लेबाजी विकेट है. कोशिश करूंगा कि जिस तरह से मैंने एडिलेड में बल्लेबाजी की, वैसी ही बल्लेबाजी कर सकूं.’