INDvsAUS: पेन-कोहली बहस को देख अपने पुराने दिन याद आए कोच लैंगर को

 टिम पेन और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग कोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के शीर्ष दिनों की याद दिलाती है जो इसे ऑस्ट्रेलियाई मजाक की झलक के रूप में देखते हैं. लैंगर ने सोमवार को कहा, ‘‘मुझे यह देखकर अच्छा लगा. हमें इसमें ऑस्ट्रेलियाई मजाक की झलक नजर आई- इसके छींटाकशी कह लो, बहस, या जो आपको पसंद हो. इसमें थोड़ा मजाक था और हमें इसके लिए स्वयं पर गर्व है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के जो शानदार दिन देखे हैं, ये उसी की तरह है.’’

गुस्से या अभद्र होने की जरूरत नहीं है
लैंगर ने कहा, ‘‘इसमें इतना अधिक मजा है, यही कारण है कि जब लोग मुझे कहते हैं कि मैदान पर कोई बात नहीं होनी चाहिए तो मैं कहता हूं कि यह इसे उबाऊ बना देगा, जैसे सपाट पिच पर खेलना.’’ भारतीय कप्तान कोहली की पर्थ में दूसरे टेस्ट में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेन के साथ बहस चर्चा का विषय बनी थी. उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए गुस्सा होने की जरूरत नहीं है, अभद्र होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जब इस तरह का मजाक होता है तो हमें स्वयं के लिए खड़े होने का मौका भी मिलता है. यह बेहद महत्वपूर्ण है.’’

पर्थ पिच की रेटिंग पर हैरानी
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘‘यह चीजों को करने का ऑस्ट्रेलियाई तरीका भी है. हमें स्वयं के लिए खड़ा होना होगा. मुझे लगता है कि टिम ने इसे जिस तरह किया, उससे मैं टिम की कप्तानी से प्रभावित हूं.’’ लैंगर ने हैरानी जताई कि आईसीसी ने पर्थ की पिच को ‘औसत’ करार दिया लेकिन वह तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न की पिच में सुधार के प्रयासों से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद हैरान था (पर्थ की रेटिंग को लेकर). कुछ गेंद नीची रही लेकिन मुझे लगता है कि यह रोमांचक टेस्ट क्रिकेट था. यह पर्थ की सबसे तेज पिच थी जो मैंने देखी और मैं लंबे समय से इसे देख रहा हूं.’’

यह कहा मेलबर्न की पिच के बारे में
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच के बारे में लैंगर ने कहा, ‘‘पिच पर कुछ घास देखकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण चीज पिच है. अगर आपके पास शानदार पिच होगी तो गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होगा और फिर टेस्ट क्रिकेट जीवंत रहेगा और अच्छा करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सपाट पिचों पर खेलेंगे तो फिर यह उबाऊ मैच हो जाएगा. उम्मीद करते हैं कि गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होगा क्योंकि यह महत्वपूर्ण है, इस सीरीज के लिए ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी.’’

मिचेल मार्श का हो सकता है चयन
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट में खराब फार्म से जूझ रहे पीटर हैंड्सकोंब की जगह आलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में मौका दे सकती है. लैंगर ने कहा, ‘‘एक बेहद संतुलित टीम में आपके पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कुछ ओवर फेंक सके इसलिए संभवत: एडीलेड और पर्थ के समान नहीं होने वाले विकेट पर वह महत्वपूर्ण हो सकता है.’’ कोच ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के अपने मजबूत पक्ष हैं और टीम के संतुलन में ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला किया जाएगा. लैंगर ने आफ स्पिनर नाथन लियोन की जमकर तारीफ की जो दो टेस्ट में 16 विकेट चटका चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *