लखनऊ/गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी किया. साथ ही उन्होंने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार वोट के लिए योजनाएं नहीं बनाती है. हमारी सरकार वोट के लिए घोषणाएं नहीं करती है. फीते काटने की परंपरा को हमने बदला है.
चौकीदार से चोरों की नींद उड़ गई है : पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आपका भविष्य सुधारने के लिए आपका ये चौकीदार बहुत ईमानदारी से दिन रात एक किए है. आप विश्वास और आशीर्वाद बनाए रखिए क्योंकि चौकीदार से चोरों की नींद उड़ गई है. मुझ पर आपका विश्वास और आशीर्वाद ही एक दिन इन चोरों को सही जगह तक लेकर जाएगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वो मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है. सरकार बदलते ही वहाँ खाद और यूरिया के लिए लाठियां चलने लगी.
कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ। ये कैसा खेल, कैसा धोखा है. कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे का क्या हुआ. कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया. कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया. कांग्रेस ने कर्जमाफी की जगह किसानों को झूठ का लॉलीपॉप पकड़ा दिया. लॉलीपॉप पकड़ाने वाली कंपनियों से सतर्क रहें. कांग्रेस के झूठे वादों से सतर्क रहें.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 6 लाख करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था और दिया सिर्फ 60 हज़ार करोड़ रुपये. इतना ही नहीं जब CAG की रिपोर्ट आई तो उसमें से 35 लाख रुपये उन लोगों को मिले जो न किसान थे, न उनपर कर्ज था और न वे कर्ज माफी के हकदार थे.
महाराज सुहेलदेव को समर्पित डाक टिकट जारी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरे आज के प्रवास के दौरान, आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महाराज सुहेलदेव जी के योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में पोस्टल स्टैंप जारी किया गया है. ये डाक टिकट लाखों की संख्या में देशभर के पोस्ट ऑफिस के माध्यम से देश के घर-घर में पहुंचेगा.
‘वीर-वीरांगनाओं की स्मृति को मिटने नहीं देंगे’
पीएम मोदी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया. महाराज सुहेलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी तो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के ऐसे हर वीर-वीरांगनाओं को, जिन्हें पहले की सरकारों ने पूरा मान नहीं दिया, उनको नमन करने का काम हमारी सरकार कर रही है. केंद्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा, सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा.
300 बेड का हो जाएगा अस्पताल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले जिस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है उससे इस क्षेत्र को आधुनिक चिकित्सा सुविधा तो मिलेगी ही, गाजीपुर में नए और मेधावी डॉक्टर भी तैयार होंगे. करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से जब ये कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा तो गाजीपुर का जिला अस्पताल 300 बेड का हो जाएगा.
वाराणसी भी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज वाराणसी में वह ‘राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र’ के परिसर में ‘अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ और ‘दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया और दक्षेस देशों में चावल के अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र बनेगा. पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो नवंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के फिलीपींंस स्थित मुख्यालय गए.