भारतीय पेस अटैक के लिए याद रखा जाएगा साल 2018, टॉप-10 गेंदबाजों में भारत के 3 पेसर शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जीत के दहलीज पर खड़ी है. उसे यह मैच जीतने के लिए महज दो विकेट चाहिए. अगर बारिश नहीं होती है तो भारत की जीत तय है. भारत की यह 2018 में सातवीं जीत होगी. इनमें से पांच जीत विदेशी जमीन पर मिली हैं. इस तरह भारतीय टीम इस साल विदेश में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बनेगी. भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज कहे जा सकते हैं.भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस साल 175 से अधिक विकेट झटके हैं. इनमें से 134 विकेट तो सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने ही झटक लिए.

साल 2018 में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं और इनमें से सिर्फ एक ही दिन (रविवार/30 दिसंबर) टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी. उसे जीत के लिए दो विकेट की जरूरत है. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. वह जीत से महज चार विकेट दूर है. यानी, अब इस साल गेंदबाजों के प्रदर्शन में बहुत अंतर आने की गुंजाइश नहीं है. साल के 10 बेहतरीन गेंदबाजों पर एक नजर:

कैगिसो रबाडा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 
साल 2018 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा के नाम रहा. उन्होंने 10 मैचों में 52 विकेट झटके. उनके अलावा सिर्फ दिलरुवान परेरा ही ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस साल 50 विकेट का आंकड़ा छुआ. श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 50 विकेट लिए.

 

2018 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (टॉप-10)
खिलाड़ी मैच विकेट औसत 5/10 विकेट
कैगिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 10 52 20.07  2/1
दिलरुवान परेरा (श्रीलंका) 11 50 29.32  3/1
नाथन लॉयन (ऑस्ट्रेलिया) 10 49 34.02  2/0
जसप्रीत बुमराह (भारत) 9 47 48.20  3/0
मोहम्मद शमी (भारत) 12 47 26.97  2/0
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 8 44 19.97  2/0
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 12 43 22.51  1/0
तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश) 7 43 22.97  4/1
मेहदी हसन (बांग्लादेश) 8 41 22.12  4/1
इशांत शर्मा (भारत) 11 40 22.27  1/0

नाथन लॉयन 49 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर 
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने इस साल 10 मैचों में 49 विकेट लिए हैं. वे 2018 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी 47-47 विकेट लेकर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. इन दोनों के पास रविवार को नाथन लॉयन की बराबरी पर आने का मौका रहेगा.

इशांत शर्मा भी टॉप-10 गेंदबाजों में 
इस साल भारतीय तेज गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि भारत के तीन तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह (47) और मोहम्मद शमी (47) तो टॉप-5 में ही शामिल हैं. जबकि, इशांत शर्मा 40 विकेट लेकर 10वें नंबर पर हैं. उमेश यादव ने इस साल 20, हार्दिक पांड्या ने 13 और भुवनेश्वर ने 10 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है.

टॉप-10 में छह तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर 
गेंदबाजों की इस लिस्ट पर नजर डालें तो तेज गेंदबाजों का दबदबा नजर आता है. टॉप-10 में छह तेज गेंदबाज और चार स्पिनर हैं. इन छह तेज गेंदबाजों में तीन भारत और एक-एक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पेसर शामिल हैं. चार स्पिनरों में दो बांग्लादेश और एक-एक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के स्पिनर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *