पाकिस्तान को सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का डर, इमरान के मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर कही ऐसी बात

नई दिल्ली।  भारत में आम चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं, लेकिन इसका जिक्र पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रहा है, पाक के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत के आम चुनाव को सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़ दिया है, उनका कहना है कि सत्ताधारी बीजेपी चुनावों से पहले पाक में फिर से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकती है, रेल मंत्री के अनुसार पिछले दिनों तीन प्रदेशों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिये सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा ले सकती है, पाक के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में ये रिपोर्ट छपी है।

हार से परेशान हैं मोदी
गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान रेल मंत्री ने ये बयान दिया है, उन्होने कहा कि भारत एलओसी पर लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है, संभव है कि वो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे डाले। शेख राशिद के अनुसार भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने वोट बैंक को जवाब देना है, उन्हें संतुष्ट करना है, पाक विरोधी कैम्पेन की उम्मीद ही ऐसे समय में की जा सकती है।

एलओसी पर बढ रहा तनाव 
पाकिस्तानी रेल मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि एलओसी पर लगातार तनाव बढ रहे हैं, साल 2019 में भी ये तनाव सुर्खियों में रहेगा, उनकी मानें, तो मोदी सरकार अगले साल होने वाले आम चुनावों की तैयारी में लगी हुई है, पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार की बेचैनी को सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये कम कर सकती है।

इमरान खान ने भी कही थी एजेंडे की बात 
आपको बता दें कि सिर्फ शेख राशिद ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री इमरान भी ये बात कह चुके हैं कि मोदी सरकार चुनाव में जीत हासिल करने के लिये पाक विरोधी एजेंडे को ही आगे बढाएगी, इमरान ने पिछले दिनों अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कहा था कि पाक साल 2019 में भारत में होने वाले आम चुनावों के पूरा होना का इंतजार करेगा, चुनावों के बाद शांति वार्ता के प्रस्ताव को भारत की ओर से सकारात्मक संदेश मिलेगा, मालूम हो कि इमरान खान ने सितंबर में पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें उन्होने कहा था कि भारत-पाक के विदेश मंत्रियों को द्विपक्षीय मुलाकात करनी चाहिये, पहले तो भारत ने इस प्रस्ताव के लिये हां कह दिया, फिर बाद में खारिज कर दिया।

2016 में सर्जिकल स्ट्राइक 
29 सितंबर 2016 को भारतीय फौज ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, आपको बता दें कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गये थे, इसी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था, भारत सेना के स्पेशल कमांडोज पाक के हिस्से वाली कश्मीर में दाखिल हुए थे, इन फौजियों ने आतंकियों के 7 कैंप्स तबाह कर दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *