नई दिल्ली। साल के आखिरी दिन भी आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत मिली. पेट्रोल और डीजल की कीमत सोमवार से लगातार गिर रही है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है जो इस साल का सबसे कम रेट है. अक्टूबर महीने में पेट्रोल की कीमत मुंबई में 91 के पास और दिल्ली में 84 के पार पहुंच गई थी.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे जबकि कोलकाता में 19 और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.84 रुपये, 70.96 रुपये, 74.47 रुपये और 71.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 62.86 रुपये, 64.61 रुपये, 65.76 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है.
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.04 रुपये, 68.91 रुपये, फरीदाबाद 70.29 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.44 रुपये, 62.31 रुपये, 63.27 रुपये और 63.06 रुपये लीटर मिल रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 53.84 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया. वहीं, न्यूयॉर्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के फरवरी सौदे का भाव 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 45.80 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.