सिडनी। सिडनी में नववर्ष के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई लेकिन एक चूक ने दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ा दी। सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे. इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था ‘‘नव वर्ष मुबारक 2018’’
यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्विटर पर एक व्यक्ति ने इसका उपहास करते हुए लिखा, ‘‘सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं.’’
Oh no it’s 2018 again #typo https://t.co/G0TxI5yb7dpic.twitter.com/nst10Eb2ru
— Izzy Erskine (@izzyerskine) December 31, 2018
आतिशबाजी के कार्यकारी निर्माता अन्ना मैकइनर्न ने मंगलवार को सिडनी में संवाददाताओं से कहा, हम बस इसपर हंस सकते हैं, जैसा हम कहते हैं ऐसी चीजें हो जाती हैं.
Oops! It’s 2018 again #typo #sydneynyepic.twitter.com/IRSnPMGAD6
— Sydney in B/W (@sydneyinbw) December 31, 2018
इस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करने में 15 महीने लगते हैं. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि हम प्रसन्न नहीं थे लेकिन आप आगे बढ़ते हैं, आप केवल शो करने के लिए वापस आते हैं.