बागपत: चेयरपर्सन के भतीजे ने महिला अफसर पर तानी बंदूक, निडर अधिकारी ने चप्पल उठा उसे दिखाया बाहर का रास्ता

बागपत/लखनऊ। बागपत के नगर पालिका कार्यालय में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब अधिशासी अधिकारी पर चेयरपर्सन के भतीजे ने बंदूक तान दी. बंदूक तानने वाले शख्स ने महिला अफसर को ढेर करने और चीर देने तक की धमकी दे दी. इतना ही नहीं समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता भी की. ये हंगामा प्रदूषित पानी नाली में बहा रही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने को लेकर खड़ा हुआ था.

दरउसल मंगलवार दोपहर दो बजे नगर पालिका कार्यालय में ईओ निहारिका चौहान से सभासद सुधीर धामा, संदीप धामा व संदीप प्रजापति ने नगर की गांधी गंज मंडी स्थित फैक्ट्रियों से प्रदूषित पानी निकलने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद ईओ ने कर्मचारियों के साथ फैक्ट्रियों पर छापामारी की. ईओ ने अनियमितता मिलने पर आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों को पालिका प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए और तीन फैक्ट्रियों पर जुर्माना लगा दिया. वहां से लौटकर शाम चार बजे पालिका कार्यालय में सफाईकर्मी राजेंद्र के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में शामिल हुई.

समारोह के बाद चेयरपर्सन संगीता धामा अपने भतीजे संजित व समर्थकों के साथ पालिका कार्यालय पहुंची और अपने कमरे में फैक्ट्रियों की शिकायत करने वाले सभासदों को बुलाया. चेयरपर्सन के परिजनों व समर्थकों ने सभासदों के साथ मारपीट की और अपहरण करने की धमकी दी. इसके बाद चेयरपर्सन ईओ के कमरे में पहुंची और उनसे विदाई समारोह आयोजित करने पर आपत्ति की. चेयरपर्सन के भतीजे ने ईओ के कमरे में घुसकर उन पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यही पर ढेर कर दूंगा, चीर दूंगा.

ईओ ने साहस बटोरते हुए अपनी चप्पल निकाल ली और जैसे ही आरोपी की ओर चली तो वह कमरे से बाहर चला गया. ईओ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ईओ निहारिका चौहान की ओर से दर्ज शिकायत के बाद खेकड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *