नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन पर निशाना साधा है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अरुण जेटली ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘एक स्वतंत्र संपादक पर हमला करके इमरजेंसी लगाने वाली तानाशाह के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया है.’ इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में वित्त मंत्री ने सवालिया लहजे में लिखा है, ‘अब छद्म उदारवादी मौन क्यों हैं. मैं इस पर एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं.’
इससे पहले बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली जनवरी को प्रसारित हुए साक्षात्कार को लेकर निशाना साधा था. तब पत्रकारों से उन्होंने कहा था, ‘नरेंद्र मोदी में आप लोगों का सामना करने का साहस नहीं है. मैं हफ्ते-दस दिन में एक बार आप लोगों से मुखातिब होता हूं… जो सवाल आप मुझसे पूछते हैं, मैं उनके जवाब देता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मंगलवार को आप लोगों ने भी प्रधानमंत्री का इंटरव्यू देखा होगा. उस इंटरव्यू में वह पत्रकार सवाल पूछ रही थीं और साथ ही उनके जवाब भी दे रही थीं.’
उधर, राहुल गांधी के इस आरोप पर प्रधानमंत्री का इंटरव्यू करने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश ने मंगलवार को ही एक ट्वीट के जरिये अपना जवाब दिया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘प्रिय राहुल गांधी, आपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझ पर भद्दा हमला किया. मैं सवाल पूछ रही थी न कि उनके जवाब दे रही थी. अगर आप प्रधानमंत्री पर हमला करना चाहते हैं तो आगे बढ़ें. लेकिन मेरा उपहास उड़ाना बेतुका है. देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती.’