INDvsAUS LIVE: ऋषभ पंत ने छोड़ा उस्मान ख्वाजा का कैच, मोहम्मद शमी की गेंद पर मिला था मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सत्र में ऋषभ पंत ने उस्मान ख्वाजा को पारी के तीसरे ओवर में ही जीवनदान दे दिया. मोहम्मद शमी की गेंद जब ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई तब पंत ने कैच छोड़ दिया. ख्वाजा उस समय खाता भी नहीं खोल पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के लिए मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए पहला ओवर डाला. इस ओवर की तीसरी गेंद पर ही ओपनर मार्कस हैरिस ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला. टीम इंडिया को दूसरे दिन का खेल खत्म होेने तक दस ओवर फेंकने के लिए मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया 5/0 (1 ओवर)

622 रन पर घोषित हुई टीम इंडिया की
रवींद्र जडेजा के आउट होते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारत की पहली पारी घोषित कर दी. इस तरह से टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन रहा. जडेजा ने 81 रनों की पारी खेली. उन्हें नाथन लॉयन ने बोल्ड किया. ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद लौटे.  पंत और जडेजा के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई. भारत 622/7, पारी घोषित (167.2 ओवर)

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 184 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 600 रन के पार कर दिया. रवींद्र जडेजा ने 80 रन बना लिए और वे तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे है. भारत 602/6 (164 ओवर)

रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम का स्कोर 550 पार कराने के बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. जडेजा के टेस्ट करियर की यह 10वीं टेस्ट हाफ सेंचुरी है. ऋषभ पंत ने तब तक 135 रन बना लिए थे. भारत 563/6 (160 ओवर)

ऋषभ पंत  ने अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा. पंत टीम इंडिया के पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगया है. पंत ने अपना शतक 137 गेंदों में पूरा किया जिसमें 8 चौके शामिल रहे.  भारत 510/6 (150 ओवर)

ऋषभ पंत (94) और रवींद्र जडेजा (31)  ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 500 के पार कर दिया. भारत 503/6 (149 ओवर)

चाय तक ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 500 के करीब पहुंचा दिया. पंत ने 88 रनों की पारी खेली वहीं जडेजा ने भी 25 रन बना लिए. भारत 491/6 (146 ओवर)

ऋषभ पंत की शानदार फिफ्टी
दूसरे सत्र में ऋषभ पंत ने पारी के 132वें ओवर में ऋषभ पंत ने अपने करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी पूरी की. पंत ने अपने 50 रन 85 गेंदों में पूरे किए. भारत 426/6 (132 ओवर)

पुजारा चूके डबल सेंचुरी से
चेतेश्वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. पुजारा को नाथन लॉयन ने अपनी ही गेंद पर 193 के निजी स्कोर पर लपका. पुजारा दोहरे शतक लगाने से चूक गए. ऋषभ पंत (44) के साथ पुजारा ने छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. भारत 418/6 (130 ओवर)

पारी के 123वें ओवर में टीम इंडिया के 400 रन पूरे हो गए. पुजारा (185) शतक से केवल 15 रन दूर हैं जबकि ऋषभ पंत ने 36 रन बना लिए थे. भारत 402/5 (123 ओवर)

लंच तक बने टीम इंडिया के 389 रन
लंच तक टीम इंडिया की स्थिति बहुत मजबूत हो गई. पहला सत्र खत्म होने तक टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए थे. पुजारा 181 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ऋषभ पंत ने भी 24 रनों की पारी खेल ली. लंच तक टीम इंडिया का 5वां विकेट हनुमा विहारी (42) के रूप में गिरा. भारत 389/5 (117 ओवर)

चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने पहले सत्र में ही अपने 175 रन पूरे कर लिए. पारी के 115 ओवर में पुजारा ने 325 गेंदों में अपने 175 रन पूरे किए जिसमें 20 चौके शामिल थे. भारत 380/5 (115 ओवर)

पहले सत्र के 12 ओवर में टीम इंडिया का 5वां विकेट गिर गया. नाथन लॉयन ने हनुमा विहारी को 42 के निजी स्कोर पर मार्नस लैबुशेन के हाथों कैच करा कर पवेलियन वापस लौटाया. भारत 329/5 (102 ओवर)

पुजारा के 150 रन पूरे
चेतेश्वर पुजारा ने पारी के 102वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए. पुजारा पांचवे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 150 से ज्यादा रन बनाए हैं.पुजारा के 150 रन के साथ ही पुजारा विहारी के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई.  भारत 328/4 (101.2 ओवर)

पहले 10 ओवर में चेतेश्वर पुजारा(142) और हनुमा विहारी (42) ने मजबूत डिफेंस दिखाया और इन ओवरों में केवल 16 रन बनाए पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को विकेट लेने नहीं दिए. इस तरह टीम इंडिया के 100 ओवर तक 4 विकेट ही रहे.  भारत 319/4 (100 ओवर)

चेतेश्वर पुजारा जहां पहली ही गेंद से सहज नजर आए तो वहीं हनुमा विहारी को ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स, खासकर जोश हेजलवुड ने थोड़ा परेशान किया. विहारी को दिन का पहला रन लेने के लिए 26 गेंदों का इंतजार करना पड़ा, लेकिन वे मजबूत डिफेंस के साथ बल्लेबाजी करते दिखे. भारत 314/4 (95 ओवर)

दिन का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने डाला. वहीं टीम इंडिया के लिए पहली गेंद का सामना चेतेश्वर पुजारा इस ओवर में  पुजारा ने एक शानदार शॉट लगाकर तीन रन लिए और जता दिया कि वे पहले दिन की पारी को ही आगे ले जा रहे हैं. भारत 306/4 (91 ओवर)

दिन की शुरुआत में ऐसी दिखी पिच
पिच में दूसरे दिन असमान उछाल देखने को मिल सकता है. हलकी दरारें दिखने लगी हैं जो दिन में बड़ी हो सकती हैं. जब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को आधे दिन के बाद पिच से दरारों की मदद मिल सकती है. दिन गुजरने के साथ पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाएगा.

पहले दिन मजबूत स्थिति रही टीम इंडिया की
पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. अब भारत के पास मैच में हावी होने का मौका है. पहले दिन टीम इंडिया ने केवल 4 विकेट खोकर 303 रन बनाए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 130 रन और मयंक अग्रवाल के शानदार 77 रनों का अहम योगदान रहा.  हनुमा विहारी भी पहले दिन 39 रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *