INDvsAUS: डि आर्सी शॉर्ट का चयन ना होने पर भड़के शेन वार्न, कहा- हास्यास्पद है टीम का सिलेक्शन

दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन को हास्यास्पद करार दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने तीन मैचों की इस सीरीज के लिए शुक्रवार (4 जनवरी) को टीम घोषित की. इस पर शेनर्व ने कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है. यह टीम बिना सोचे समझे चुनी गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल की 10 साल बाद वापसी हुई है. उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन की भी वापसी हुई है. शेन वार्न ने ट्वीट किया, ‘अभी ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम की घोषणा हुई. इस टीम में कुछ खिलाड़ियों का नाम नहीं दिखना और कुछ अन्य को इसमें शामिल करना काफी चौंकाने वाला है. इसका कोई मतलब नहीं बनता है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसे हास्यास्पद चयन रुकने चाहिए.’

शेन वार्न ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी वनडे टीम की घोषणा की. उन्होंने इसमें ऑलराउंडर डि आर्सी शार्ट को शामिल किया. शार्ट के अलावा वार्न की टीम में एरॉन  फिंच, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर या मिशेल मार्श में से एक, जेम्स पैटिनसन, झेय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा शामिल हैं.

शेन वार्न ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा कि डि आर्सी शार्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता उसने क्या गलत किया है. वह गेंदबाजी कर सकता है और शीर्षक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह शानदार फॉर्म में है और शीर्ष में एरॉन फिंच का अच्छा जोड़ीदार साबित हो सकता है.’

 

 

शेन वार्न ने कहा कि मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम का चयन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वहां ऐसे हालात होंगे की पिचें सपाट होंगी, जिस पर शायद स्पिनरों को मदद मिले. इसलिए आपको चतुर स्पिनरों और कुछ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. मैदान छोटे होंगे. ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो बड़े शॉट खेल सकें और क्रीज पर समय बिता सकें.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *