NZvsSL: टिम साउदी बने न्यूजीलैंड के नए कप्तान, टी20 मैच में संभालेंगे कमान

सटीक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर टिम साउदी न्यूजीलैंड के नए कप्तान बन गए हैं. उन्हें श्रीलंका के साथ होने वाले आगामी एकमात्र टी20 मैच के लिए कीवी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शुक्रवार (4 जनवरी) को इसकी घोषणा की. साउदी अपने करियर में तीसरी बार क्रिकेट के इस छोटे प्रारुप में टीम की कमान संभालेंगे.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी20 मैच 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा. टीम प्रबंधन ने इस मैच के लिए नियमित कप्तान केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टीम के प्रमुख कोच गैरी स्टीड को आराम को दिया है. स्टीड की गैरमौजूदगी में क्रेग मैक्मिलयन कोच की भूमिका निभाएंगे.

एनजेडसी ने एक बयान में कहा कि ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है. सेंटनर मार्च के बाद पहली बार टीम में लौटे हैं. अब तक मात्र दो वनडे मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलीन 13 सदस्यीय टीम में एक नया चेहरा है. उनके अलावा जेम्स नीशाम और हेनरी निकोलस को भी टीम में चुना गया है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. मेजबान न्यूजीलैंड पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

30 साल के टिम साउदी ने 54 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 63 विकेट लिए हैं. साउदी स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं, जो लंबे हिट लगाने में माहिर हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगा चुके हैं. टिम साउदी 135 वनडे और 63 टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं.

टीम: टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), स्कॉट कुगलीन, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, सेठ रेंस, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *