IND vs NZ: चौथे मैच के लिए मिशेल सैंटनर की सलाह, बीच के ओवर में किवी गेंदबाजों को लेना होगा विकेट

भारत के खिलाफ लगातार चार मैचों में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिशेल सैंटनर का मानना है कि बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाना हमारे टीम के लिए महंगा साबित हुआ है. ऐसे में सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वह इस गलती में सुधार करे.

न्यूजीलैंड को पहले तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा और अब बाकी बचे दो मैचों में वह प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगा.

सैंटनर ने चौथे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमारी रणनीति बहुत अच्छी थी लेकिन हम उसका सही समय पर सही उपयोग नहीं कर पाये. हमें पहले दस ओवरों में और यहां तक कि पहले पांच ओवरों में दो विकेट लेने चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच में उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की. हमारे लिये बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण है. हमें आक्रामक बने रहना होगा.’’

भारत के दमदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी नहीं चल पाये और केवल एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे.

सैंटनर ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में हम पूरी पारी के दौरान अच्छी साझेदारियां निभाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पिछले मैच में रॉस टेलर और टॉम लैथम के बीच अच्छी साझेदारी देखी लेकिन इसके बाद हमने दो विकेट गंवा दिये और फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाये. उन्होंने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम अपेक्षित शुरुआत हासिल नहीं कर पाये.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम पहले दस ओवरों में विकेट बचाये रखते हैं तो फिर अंतिम ओवरों के लिये बेहतर नींव रख सकते हैं. हमारे पास बाद में कुछ अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं और हम बहुत अच्छा स्कोर बना सकते हैं.’’

भारतीय स्पिनरों के बारे में सैंटनर ने कहा, ‘‘वे अभी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वे थोड़ी धीमी गति से गेंद करते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें हमारी तुलना में पिच से भी अधिक मदद मिल रही है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *