बेंगलुरू की टीम इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में रविवार (7 अप्रैल) को दिल्ली से मुकाबले के लिए ग्रीन जर्सी में मैदान में उतरी. यह कुछ क्रिकेटप्रेमियों के लिए चौंकाने वाला पहलू था. हालांकि, आईपीएल पर नजर रखने वाले क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बेंगलुरू (Royal Challengers) की टीम हर सीजन के कुछ मैचों में ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है. यह जर्सी रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी है. बेंगलुरू की जर्सी का सामान्य रंग लाल है.
अब यह देखना रोचक होगा कि बेंगलुरू की यह जर्सी रंग के साथ-साथ किस्मत भी बदलती है कि नहीं. दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली इस टीम मौजूदा सीजन में लगातार पांच मैच हार चुकी है. यह उसका छठा मैच है.
बेंगलुरू के प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि जर्सी के रंग के साथ-साथ टीम की किस्मत भी बदलेगी और वह जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब रहेगी. बेंगलुरू की टीम अगर रविवार को दिल्ली से हार जाएगी तो वह लगभग खिताबी रेस से भी बाहर हो जाएगी.
मिक्स्ड जेंडर टी20 मैच की पहल
बेंगलुरू की टीम गो ग्रीन के बाद जेंडर इक्विलिटी के लिए भी पहल कर रही है. टीम के खिलाड़ी इसी साल मिक्स्ड जेंडर टी20 मैच (Mixed Gender T20 Match) में भी दिख सकते हैं. यह मैच इस साल आईपीएल या विश्व कप के बाद हो सकता है. इस मैच में विराट कोहली के साथ-साथ हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति खेलती दिख सकती हैं. अभी इस मैच के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है.