World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड से 37 रन दूर हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे तेजी से 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने से महज 37 रन दूर हैं. भारतीय टीम को गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ना है. कोहली अब तक 19963 रन बना चुके हैं. अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है.

कोहली अगर 37 रन बनाने में सफल रहे तो वह 416 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल होंगे.

12वें बल्लेबाज
इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन जाएंगे. कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं.

तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.

सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन
कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *