इंडियन प्रीमियर लीग के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन नए सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते दिख सकते हैं. खबरों की मानें तो धवन फ्रैंचाइजी से नाराज हैं और टीम छोड़ने का मन बना चुके हैं.
2013 से सनराइजर्स हैदराबद के साथ रहने वाले बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस बात से नाराज है कि 11वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. हैदराबाद ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ जोड़ा था जहां उन्हें 5.2 करोड़ रुपये ही मिले थे.
खबरों की मानें तो धवन इस बात से भी नाराज हैं कि उन्हें काफी कम कीमत मिली जबकि दूसरी तरफ रोहित शर्मा(15 करोड़), महेन्द्र सिंह धोनी(15 करोड़) और विराट कोहली(17 करोड़) सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे.
दूसरी तरफ 2016 की विजेता टीम के एक अधिकारी ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि अगर ट्रेड ऑफ के जरिए फ्रेंचाइजी को कुछ अच्छे खिलाड़ी मिले तो ऐसा संभव है.
मुंबई इंडियंस ने हाल ही में ट्रेड ऑफ के जरिए आरसीबी के क्विंटन डी कॉक को अपने साथ जोड़ा था बदले में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान औऱ श्रीलंका के अकिला धनंजय को रिलीज किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ कई यादगार पारी खेलने वाले धवन एक बार फिर मुंबई की टीम से जुड़ने के लिए बेताब हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब भी धवन को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन के लिए ऑक्शन दिसंबर के महीने में आयोजित किया जा सकता है. जबकि ऑक्शन के एक हफ्ते पहले ट्रेड ऑफ विंडो बंद कर दिया जाएगा.
दिल्ली डेयरडेविल्स से आईपीएल करियर शुरु करने वाले धवन 2009 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे. लेकिन दो साल बाद उन्हें डेक्कन चार्जर ने अपने साथ जोड़ लिया. इस फ्रैंचाइजी के बंद होने के बाद धवन सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए.