अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भूकंप का संकट, फैजाबाद में महसूस किए गए झटके

अफगानिस्तान (Afghanistan) इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. पूरे मुल्क पर तालिबान का कब्जा होने के बाद आम लोगों पर संकट छाया हुआ है. इस बीच मंगलवार सुबह अफगानिस्तान पर एक और मुसीबत आ गई. यहां के फैज़ाबाद के पास सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान वैसे ही इस वक्त मुश्किल में है. तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हर हिस्से में दहशत का माहौल है. हजारों की संख्या में लोग मुल्क छोड़ना चाहते हैं और किसी भी तरह खुद को बचाना चाहते हैं.

बड़ी संख्या में लोग अमेरिका, भारत, ईरान या अन्य मुल्कों के लिए रवाना हो चुके हैं या फिर रवाना होना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या सीमित है, लेकिन बाहर जाने की कोशिश करने वाले असंख्य हैं. बीते दिन इसी संघर्ष में काबुल एयरपोर्ट पर कुछ लोगों की जान भी चली गई.