‘रोहित की टीम’ के कप्तान बने विराट कोहली, विश्वकप टीम में 6 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अलावा टी-20 विश्वकप में भी अपनी छाप छोड़ी है, विश्वकप के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और राहुल चाहर शामिल हैं, विश्वकप के मुकाबले 17 अक्टूबर से होने हैं, इससे पहले ये खिलाड़ी 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे।

5 बार चैंपियन

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 5 बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब दिलाया है, 2020 में आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला गया था, तब मुंबई की टीम चैंपियन बनी थी, ऐसे में उसके खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में भी टीम इंडिया के लिये कमाल दिखा सकते हैं, विश्वकप से पहले आईपीएल के मैचों में से खिलाड़ी खुद को यहां की पिच के लिहाज से खुद को तैयार कर सकेंगे, रोहित जहां टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं, तो हार्दिक पंड्या स्लग ओवरों में बड़े-बड़े हिट्स लगाने के लिये जाने जाते हैं।

सूर्यकुमार ने 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये

2020 आईपीएल के पूरे मुकाबले यूएई में खेले गये थे, तब के आंकड़े देखें, तो सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाये थे, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल था, रोहित ने 332, हार्दिक पंड्या ने 281 रन बनाये थे, हार्दिक का स्ट्राइक रेट 179 का रहा था, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 मैचों में 27 विकेट हासिल किये थे, इस दौरान उनका औसत 15 और इकोनॉमी 7 से भी कम था, वहीं राहुल चाहर ने 15 मैचों में 15 विकेट लिये थे, ईशान ने भी 500 से ज्यादा रन बनाये थे।

14 साल से ट्रॉफी का इंतजार

ये टी-20 विश्वकप टीम इंडिया के अलावा विराट कोहली के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, टीम ने 2007 के बाद से टी-20 विश्वकप का खिताब नहीं जीता है, इतना ही नहीं टीम 2013 के बाद से अब तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, दूसरी ओर विराट कोहली अब तक अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता सके हैं।