दुनिया में कई भविष्यवाणी करने वाले लोग हैं, जिनमें कई बार उनकी भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो कई बार गलत, इसमें बुल्गारिया के भविष्य वक्ता बाबा वेंगा का भी नाम आता है, उन्होने 2022 को लेकर भयावह भविष्यवाणियां की थी, उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है, ऐसे में अब लोगों को डर है कि अगर उनकी ये भविष्य़वाणी सच साबित हुई तो क्या होगा।
बाबा वेंगा ने चेरनोबिल आपदा, सोवियत संघ के विघटन और राजकुमारी डायना की मृत्यु जैसी कई घटनाओं की भविष्यवाणियां की थी, उनकी ये भविष्यवाणियां सच साबित हुई, हालांकि 1996 में उनका निधन हो गया। फिर भी कई लोग मानते हैं कि उनकी भविष्यवाणियां ठीक बिल्कुल सच है, 2022 के लिये उन्होने भविष्यवाणी की थी कि कई एशियन देशों और ऑस्ट्रेलिया में भयंकर बाढ आएगी, ये बात बिल्कुल सच निकली, इसके साथ ही वेंगा ने कई शहरों में सूखे की भी भविष्यवाणी की थी, इस समय यूरोप के कई शहरों में भयंकर सूखा पड़ा है।
इसके अलावा बाबा वेंगा ने कहा था कि 2022 में लोग पहले से कहीं ज्यादा समय मोबाइल स्क्रीन पर बिताएंगे, इन दिनों दुनिया भर में जिस तरह से मोबाइल का इस्तेमाल बढ गया है, उनकी ये भविष्यवाणी भी सही साबित होती दिख रही है, साथ ही एक और भविष्यवाणी में उन्होने कहा था कि एक महामारी होगी, जो एक जमे हुए वायरल के कारण होगी, बाबा वेंगा ने कहा था कि ये वायरस साइबेरिया में मिलेगा और जयवायु परिवर्तन के कारण जन्म लेगा, इसका मतलब ये है कि कोविड-19 वायरस के कारण मौजूदा संकट के अलावा एक और महामारी जन्म ले सकती है।
बाबा वेंगा ने इन भविष्यवाणियों के अलावा कहा था कि साल 2022 में धरती पर एलियंस का हमला होगा, साथ ही इस साल भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगीस, उन्होने दुनियाभर में भूकंप तथा सुनामी आने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था, उनकी कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई।