हैदराबाद। सबसे कम उम्र के पर्वतारोही का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले आठ साल के समन्यु पोतुराजू ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. तेलंगाना के समन्यु ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कुशिउसज्को पर तिरंगा फहराकर भारत का नाम रोशन किया है. समन्यु के साथ पांच लोगों की टीम ने माउंट कुशिउसज्को पर चढ़ाई की. इस टीम में समन्यु के साथ उनकी मां लावण्य और उनकी बहन भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर समन्यु ने 12 दिसंबर को तिरंगा लहराया था.
8 yr old Samanyu Pothuraju from Telangana along with a team of 5, including his mother & sister climbed Mount Kosciuszko, the highest mountain in Australia on Dec 12. Says,”So far, I have climbed 4 mountains & now gearing up for Mt. Fuji in Japan. I want to be a pilot in future.” pic.twitter.com/hQcQ1H5FzY
— ANI (@ANI) December 22, 2018
जापान के माउंट फूजी पर करने जा रहे हैं चढ़ाई
समन्यु ने इस सफलता के बाद कहा कि अभी तक मैंने चार ऊंची चोटियों पर सफलता पाई है और अब जापान के माउंट फूजी पर चढ़ाई के लिए तैयारी कर रहा हूं. समन्यु ने बताया कि वह आगे चलकर पायलट बनना चाहता है. गौरतलब है कि समन्यु इससे पहले तंजानिया के माउंट किलिमंजारो को भी फतह कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बनने का तमगा हासिल किया था. माउंट किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है. समन्यु के अनुसार, पर्वतारोहण के लिए उनकी मां उन्हें प्रोत्साहित करती हैं. उन्होंने अपनी मां को अपना प्रेरणास्रोत बताया है.